मेधावी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

मेधावी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

बहसूमा। मेरठ बिजनौर हाईवे के पास स्थित डी मोंटफोर्ट स्कूल में सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कालेज प्रधानाचार्य डाक्टर समीर वर्मा ने छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डाक्टर समीर वर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगली शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है।छात्र छात्राओं को आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए छात्राओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।वही उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर डॉक्टर आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान है मजदूर है तो वह एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते अच्छी मेहनत होनी चाहिए ।अच्छी सफलता को लेकर विद्यालय परिवार और छात्राओं को बधाई भी दी। सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में कॉलेज के हाई स्कूल के गीत खरे ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान शालिनी शर्मा ने 89% अंक प्राप्त कर किया। तेशब्दवीर ने 88% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग में वैभव उप्पल ने 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में रिदधि गुप्ता ने 94.3% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानविकी वर्ग में शगुन चौधरी ने 98% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को इन सभी मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। वही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी प्रधानाचार्य डाक्टर समीर वर्मा के द्बारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डाक्टर समीर वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य डाक्टर समीर वर्मा,नितिन चावला, प्रिया मोगा, राहुल शर्मा, अनुपमा, सिमरनजीत सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, ज्योति,रीशू,रीतू, नंदलाल व ऋषभ आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment