फ्रिज में मिला भारी मात्रा का मीट, मुकदमा दर्ज

फ्रिज में मिला भारी मात्रा का मीट, मुकदमा दर्ज
:-गोवंश का मीट मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रोष
फोटो परिचय:-मौके पर रस्सा कट्टे में काटने के उपकरण
बहसूमा। क्षेत्र के गांव मोड़खुर्द में जंगल से गोवंश काटने के बाद घर के अंदर रखा फ्रीज में मीट को जमा कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो भारी मात्रा में गोवंश बरामद हुआ गोवंश बरामद होते ही आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने भारी मात्रा में गोवंश एवं रस्सा तथा काटने के उपकरण बरामद कर थाने ले आई। जब इस मामले की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ने एवं उस पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही। उन्होंने एसएसपी मेरठ एवं एसपी देहात तथा तहसील के एसडीएम को फोन कर मामले से अवगत कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुटी हुई थी। रविवार की शाम ग्राम मोड़खुर्द निवासी राहिल पुत्र रियाजुद्दीन अपने अज्ञात साथियों के साथ मोड़खुर्द के जंगल में गोवंश काटने के बाद गोवंश को घर के अंदर रखा फ्रीज में जमा कर दिया। जब मुखबिर को सूचना मिली तो उसने फोन पुलिस को लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और छापा मारा तो भारी मात्रा में गोवंश बरामद मिला। उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली तो सभी एकत्र होकर थाने पहुंचे। चौकी इंचार्ज शीशपाल से आरोपी को पकड़ने एवं संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वही चौकी इंचार्ज शीशपाल ने मुकदमा दर्ज कर उसको पकड़ने का आश्वासन दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि इस मामले में लापरवाही बरती गई तो वह थाने का घेराव कर हंगामा करेंगे। कार्यवाहक थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी राहिल व उसकी पत्नी सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उनके पास से एक रस्सा, छुरी, आरी एवं भारी मात्रा में गोवंश बरामद किया है। बरामद हुए गोवंश की डॉक्टर से उसकी जांच कराई जा रही है।

Related posts

Leave a Comment