ट्रक व बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल

ट्रक व बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल

जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के छः नम्बर खनिज बैरियर के सामने वाराणसी से छत्तीसगढ़ जा रही बेलोऱो को उल्टा साइड आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार कर वाहन घटना स्थल से फरार हो गया जिसमें बेलोरो पर सवार एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के दोपहर में डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित छः नम्बर खनिज बैरियर के सामने वाराणसी से पिंड दान कर एक परिवार के छः लोग बोलोरो से छत्तीसगढ़ जा रहें थे और जैसे ही बोलोरो खनिज बैरियर पास पहुंचीं उसी दौरान तेज रफ्तार से उल्टा साईड आ रही अज्ञात वाहन ने बोलोरो को धक्का मारते हुए फरार हो गया जिसमें एक महिला एवं एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया और छतीग्रत बोलोरो को जेसीबी मशीन से हटवाकर कर सड़क किनारे रखवाया और आवागमन बहाल कर दिया गया
इस घटना में घायल हित लाल पुत्र सुखलाल, बिरधीलाल पुत्र सोहन, लाल बहादुर पुत्र राम बली, ज्वाला प्रसाद पुत्र नेपाल, अतरीलाल पुत्र सुखलाल, रमजनिया पत्नी अतरीलाल
वीरधी लाल पुत्र सोहन निवासी बिहारपुर छत्तीसगढ़ को गम्भीर चोट जिसमें बोलोरो चालक समेत सात लोग सवार थे बताया जा रहा है

Related posts

Leave a Comment