नाबालिग युवती का अपहरण फिर धर्म परिवर्तन यौन शोषण, अपराध में कई पुलिसकर्मी संलिप्त।
उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के थाना नवाबगंज क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है जो दिल दहला देने वाली घटना है सुबह शौच के लिए निकली नाबालिग युवती का दबंगों द्वारा अपहरण किया गया और फिर मारपीट कर युवती का हाथ काटकर जबरन मदरसा में ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया गया है और कई जिलो में नाबालिग युवती को ले जाकर यौन शोषण किया गया और सड़कों पर भीख भी मंगवाया।
या पूरा मामला जिला बहराइच के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम तुरावगांव का है गरीब परिवार शान्ति पूर्वक अपना जीवनयापन कर रहा था अचानक से उसके परिवार में भूचाल आ गया है उस भूचाल ने पूरा परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया है।ग्राम तुरावगांव के रहने वाले धर्मराज पुत्र रामछत्तर ने थाना नवाबगंज में अपनी 17 वर्षीय पुत्री को वही नजदीक के रहने वाले जुफरान अली उर्फ बंडी पुत्र बाबू उर्फ अहमद ने अपने साथियों संघ मिलकर गायब कर दिया है इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी पर नवाबगंज पुलिस ने खेल करके रफादफा कर दिया। पीड़िता का कहना है कि मैं अपने मामा के घर नेपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी कुछ दिनों के लिए अपने माता पिता के साथ रहने के लिए आई थी उसी बीच मैं सुबह शौच के लिए घर से निकली थी तभी रास्ते मे जुफरान अली उर्फ बंडी अपने साथियों के साथ घात लगा रखा था वो लगभग पाँच लोग थे वो सब मुझे काला कपड़ा पहना कर गाड़ी में भर लिया और एक मदरसा में लेकर गए वहा मुझे मारा पीटा और जबरन मेरा धर्म परिवर्तन कराने लगे उसके बाद कुछ उर्दू कागज पर साइन करने को बोला जब हमने उसका विरोध किया तो बिलेड से मेरा हाथ काट दिया और मैं डर गई थी जैसे वो बोलता था वही करना पड़ता था अगर उसकी बात नही मानती थी तो तरह तरह से प्रताड़ित करता था पुलिस के डर से उस मदरसा का मालिक हम दोनों को बाहर दिल्ली भेज दिया। जुफरान अली उर्फ बंडी अपने साथियों के साथ मुझे दिल्ली ले गया और बोला कि कोई होशियारी की तो जान से मार दूँगा। जब मैं दिल्ली पहुँची तो मुझे एक कमरे में बन्द करके रखा था और उसके साथी गांव वापस लौट गए आए दिन हमारे साथ जुफरान अली उर्फ बंडी यौन शोषण करता और जान से मारने की धमकी देता रहता और वो अपने घर फोन से मेरे सामने बात भी करता वो लोग बोलते की मार कर फेंक दो किसी को पता नही चलेगा और तुम घर लौट आओ।कुछ दिनों बाद जुफरान अली मुझे जिला बहराइच लेकर आया और एक आदमी था वो पुलिस को बुलाकर मेरे सामने पुलिस वालों को ढेर सारे रुपए दिया और मुझे उनके साथ भेज दिया वो पुलिसकर्मी मुझे डांटते रहे कि अब मुँह से आवाज नही आनी चाहिए मुझे थाना पर ले जाया गया पन्द्रह दिन पुलिस ने अपने कब्जे में रखा और थाना में मौजूद सिपाही शिव कुमार ने महिला सिपाही प्रियंका सिंह से कहकर रातो दिन अपनी कही बातो को कोर्ट में कहने को कहलाता अगर बयान बदला तो पूर्व में तीन लड़की यहां फाँसी से मर चुकी है तुम्हारा क्या होगा। मैं डर गई थी और अगले दिन जब मुझे कोर्ट के लिए ले जाया जा रहा था तब मुझे अस्पताल भी ले गए वह पर जुफरान अली का एक आदमी पहले से मौजूद था जो पुलिस को मेरे सामने रुपए दिए थे जब डॉक्टर कुछ मुझसे पूछता तो वो ही बोलता मुझे नही बोलने देता था। सिपाही प्रियंका सिंह ने कोर्ट रूम में जाने से पहले मुझे धमकाया था जो बयान मैं बोली हु वही बोला वरना तीन लड़ियों का क्या अन्जाम हुआ था वही तुम्हारा होगा। मुझसे गलत बयान कोर्ट में दिलवाया गया है। पिछले दो वर्षों से न्याय पाने के लिए हम और हमारा परिवार उच्चाधिकारियों के चक्कर काट रही हूँ पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है और इस तरह का गलत करने वाला जुफरान अली को पुलिस ने अभी तक नही पकड़कर जेल भेजा है और मुझे नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ गलत करके वीडियो बना लिया है और अपने साथियों को बाट दिया है और आए दिन फेसबुक पर आकर मुझे धमकी देता है कि अपने पिता से मुकदमा वापस करा दो वरना तुमारा वीडियो है मेरे पास सब जगह वायरल कर दूँगा।अब दिखना यब दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं के लिए लाख दावा कर रहे है और पुलिस मामले में संलिप्त है अब पीड़िता को किस तरह न्याय करेगे। शेष.