Sunny Verma Haridwar
News 879120 4683
दिनांक 02 मई,2023
हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बंग्लादेश के सिविल सेवा संवर्ग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर निभाये जाने वाले दायित्वों पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक में भगवानपुर एसडीएम श्री आशीष मिश्रा ने केंद्रीय, राज्य और जनपद स्तरीय प्रशासनिक ढांचे के संबंध में जानकारी दी।
श्री फैजल रहमान ने बांग्लादेश के 45 प्रशासनिक अधिकारियों के डेलीगेशन का नेतृत्व किया।
कलक्ट्रेट सभागार परिसर पहुंचने पर बंग्लादेश के सिविल सेवा संवर्ग के अधिकारियों का पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री संजीव शर्मा, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के डॉ0 ए0पी0 सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, खण्ड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
……………….