कांग्रेस की प्रेस वार्ता शुरू
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे और मेयर प्रत्याशी संगीता जायसवाल कर रही हैं प्रेस वार्ता
*नकुल दूबे का बयान*
एक पेपर में खबर पढ़ी की पूर्व मंत्री समेत कांग्रेस के 12 प्रत्याशी बीजेपी में हुए शामिल
कांग्रेस के 12 प्रत्याशियों और पूर्व मंत्री की बीजेपी में जॉइनिंग की फ़र्ज़ी खबर चलाई गई
आखिर कब तक बीजेपी झूठ का सहारा लेगी
एक बेटी जो चलकर मर गई थी डिप्टी सीएम ने कहा था कि उसको 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाएगी मगर आजतक नहीं दिया गया
*कांग्रेस प्रत्याशी मेयर संगीता जायसवाल का बयान*
मैं समाजिक कार्यकर्ता थी मगर आम जनमानस की समस्याओं को देख कर चुनाव लड़ने पर मजबूर हुई
लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर है
सड़कें खुदी पड़ी है नालियां खुली हुई है
जलभराव से पुराने शहर में सबसे पहले आफत आती है
गंदगी और ट्रैफिक जाम पूरे लखनऊ की समस्या है
ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वालों के लिए भी व्यवस्था होनि चाहिए