लखनऊ

लखनऊ में यहियागंज वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में नोएडा के विधायक नीरज सिंह ने पान्डेय गंज से सैकड़ों की संख्या में कार्यताओं के साथ जनसपर्क किया ।

पान्डेयगंज गल्ला मण्डी मध्य विधान सभा उपविजेता रजनीश गुप्ता के कार्यालय से जनसपर्क शुरू हुआ जो रकाबगंज चौराहा,सब्जी मण्डी ,यहियागंज बाजार समेत आस पास इलाकों में नीरज सिंह ने व्यापारयों व क्षेत्रीय नागरिकों से अपील करते हुए कहाँ कि भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय कराये। जनसपर्क में मौलवीगंज वार्ड के भाजपा प्रत्याशी मुकेश सिंह मोटी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उघर मंशागंज वजीरगंज वार्ड प्रत्याशी संजय रस्तौगी के समर्थन में भाजपा कार्यताओं व व्यापारियों संग व्यापारी नेता संदीप बंन्सल के साथ कई मोहल्लों में जनसपर्क करते हुए कहाँ कि भाजपा ऐसी पार्टी जो सर्व धर्म को लेकर चल रही है। मंशागंज वजीर गंज वार्ड प्रत्याशी को 4 मई को मतदान करने की अपील करी।

संजय सक्सेना के साथ नवी अहमद की रिर्पोट…

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल

Related posts

Leave a Comment