लूट के मास्टरमाइंडो को भेजा जेल

लूट के मास्टरमाइंडो को भेजा जेल

लूट के मास्टरमाइंडो को भेजा जेल

बहसूमा। मेरठ पुलिस ने किया 18 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा किया है लूट की प्लानिंग करने वाले कोई बदमाश नहीं कारोबारी के मुनीम हो ड्राइवर ही निकले। बता दें कि रविवार को मौडखुर्द व रामराज के बीच स्टील व्यापारी के मुनीम से 18 लाख की लूट हो गई थी। शोभित व पारित निवासी मुजफ्फरनगर स्टील कारोबारी हैं। रविवार को स्टील व्यापारी के मुनीम व ड्राइवर स्विफ्ट गाड़ी में दुकानदारों से पैसा कलेक्ट करने आए थे जब वह वापस मुजफ्फरनगर जा रहे थे तो उनकी आंखों में मिर्ची डालकर 18 लाख की लूट हो गई थी। सरे राह इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था सूचना पर एसएसपी रोहित संगवान, एसपी केशव कुमार मिश्रा व सीओ मवाना घटनास्थल पर पहुंचे थे। और घटनास्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश में जुट गए थे। जब पुलिस ने खोजबीन की तो उसमें बदमाशो की कोई कार नहीं मिली थी। पुलिस को मुनीम व ड्राइवर पर संदेह हुआ। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। इस खुलासे में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने 18 लाख की लूट का सनसनीखेत खुलासा किया लूट की प्लानिंग करने वाले कोई बदमाश नहीं बल्कि कारोबारी के मुनीम और ड्राइवर ही निकले। पूछताछ में मुनीम व ड्राइवर ने बताया कि उनके साथ तीसरा अभियुक्त सचिन निवासी सरवट गांव मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर यह घटना स्वयं कराई है। जिनके पास से 1848300 रुपए पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजीव शर्मा मुनीम पुत्र जगदीश शर्मा निवासी रामपुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर व पंकज कुमार चालक पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी अंकित विहार कालोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर और फरार अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी सरवट मुजफ्फरनगर है।बरामद करने वाली पुलिस टिम में थाना बहसूमा जनपद मेरठ व सर्विलांस टीम जनपद मेरठ और एसओजी टीम जनपद मेरठ मौजूद रहे। थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि 18 लाख की लूट के मास्टरमाइंड मुनीम राजीव शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा व ड्राइवर पंकज कुमार पुत्र धनेश्वर प्रसाद को जेल भेज दिया है। फरार अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी सरवट को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

 

24 घंटे में हुआ खुलासा

 

पुलिस कार्यवाही को लोग कभी कभी संदेश घेरे में रखकर देखते हैं लेकिन बहसूमा थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का सच पुलिस ने 24 घंटे के अंदर जनता के सामने ला दिया। 15, 20 साल पुराने नौकर के मन में लालच आ जाने से लूट का षड्यंत्र रचा गया। दशकों से जिस मालिक के पास काम करने से परिवार का पालन पोषण होता था उसी मालिक के साथ विश्वासघात करना इंसान को भी शर्मसार करता है। नौकरो द्वारा दिए गए मालिक को धोखे ने सलाखों के पीछे पहुंचने का काम कर दिया। हालांकि घटना की सच्चाई सामने आने से पुलिस की चारों सराहना की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment