84 कोसी परिक्रमा कथा संत दास जी महाराज की पहुंचा मां बाराही देवी शक्ती

84 कोसी परिक्रमा कथा संत दास जी महाराज की पहुंचा मां बाराही देवी शक्ती

 

गोंडा में 84 कोसी परिक्रमा के साधु-संतों का गोंडा प्रशासन ने नहीं किया कोई व्यवस्था पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी के देखरेख में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई

गोंडा‌ कि खास खबर , गोंडा से है जहां 84 कोसी परिक्रमा के जत्थे के साथ 84 कोसी परिक्रमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत गया दास जी महाराज के साथ लगभग हजारों की संख्या में साधु संत भक्तगण भागीदारी ली 84 कोसी परिक्रमा की एक अहम सनातन धर्म में मानता है यह परिक्रमा 225 किलोमीटर 5 जनपद होकर 25 दिन यानी कि मकोड़ा धाम मनोरमा नदी के तट पर पुनः पहुंचता है भगवान राम के जन्म स्थान के चारों तरफ लोग परिक्रमा करते हैं और अपने 84 कोसी योनियों से मुक्ति पाकर मोक्ष की प्राप्ति और पुनः मानव जीवन प्राप्त करने का अवसर प्राप्त करते हैं खास बात या रहेगी शासन प्रशासन द्वारा इन संत समाजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी मां बाराही देवी शक्तिपीठ के महान साध्वी रमा ने सभी श्रद्धालुओं के लिए सहयोग किया ।
।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment