*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*भले ही सूबे की योगी सरकार बिधानसभा से लेकर भरे मंच तक कानून का डंका बजा रही हो*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
*लेकिन धरातल की सच्चाई पर एक नजर”कानून को ताक पर रखकर पत्नी की नौकरी करता है पति डाक विभाग*
***************************************
*वहीं सबसे बड़ी बात सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व में ही बड़ी प्रमुखता से चलाई गई खबर व ट्विटर के माध्यम से की गई ट्वीट*

*जहां पर जनपद के संबंधित अधिकारी मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही गई*

*लेकिन मामले को राम नाम सत्य कर दिया गया वहीं दूसरी तरफ पत्नी ज्योति मिश्रा की नौकरी दबंग पति पवन कुमार पांडे आज भी धड़ल्ले से कर रहा*

*मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज*
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित विकासखण्ड हैरिंग्टनगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर जोहन (टिकुराहिया) का है। जहां पर बताते चलें कि विगत कई वर्षों से उप डाकघर हैरिंग्टनगंज से मिलीभगत कर पत्नी की नौकरी पति पवन कुमार पांडे कानून को ताक पर रखकर करता है?
जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पर दर्जनों ग्रामीणों ने सिकायती पत्र देते हुए प्रवर डाक अधीक्षक महोदय से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र में विसंगतियां हैं और इनको कार्य का अनुभव नहीं क्योंकि आज तक ज्योति मिश्रा ने क्षेत्र में एक भी डाक बांटा नहीं इसलिए इनकी जांच कराकर इनको कार्यमुक्त किया जाए अब देखने की बात है कि ऐसे दबंग व्यक्ति के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर मामले पर की जाती है लीपापोती

Related posts

Leave a Comment