*डीएम ने नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर गेहूं खरीद का लिये जायजा*
गोंडा कि खास खबर ,गोंडा मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर गेहूँ खरीद का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर गेहूँ विक्रय करने हेतु आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने गेहूँ खरीद केंद्र पर आए हुए किसानों से वार्ता किए और सभी व्यवस्थाओं का ली जानकारी।
इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, सचिव नवीन गल्ला मंडी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।