बैंकिग न्यू ज
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में
आवास का पैसा गया दूसरे खाते में लाभार्थी रहा भटक नहीं मिल रहा आवास का पैसा
पहली किस्त लाभार्थी के खाते में तथा दूसरी किस्त दूसरे के खाते में पहुंची
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
यह मामला लखीमपुर खीरी तहसील धौराहरा विकासखंड ईसानगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम का है जहां लाभार्थी बबलू राम पुत्र आसाराम का आवास वर्ष 2021 22 मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास आवंटित हुआ था जिस की पहली किस्त लाभार्थी के खाते में खाता संख्या 50 42 18 84 625 पर 40,000 की पहली किस्त प्राप्त हुई तथा दूसरी किस्त जो 70,000 की आती है त्रुटि बस दूसरे रजनी पत्नी श्री प्रकाश के खाते में चली गई मगर अभी तक लाभार्थी को रजनी देवी पत्नी श्री प्रकाश के द्वारा कोई भी पैसा वापस नहीं किया गया जबकि लाभार्थी के पास रुकने का आशियाना भी नहीं ऐसे में लाभार्थी जाए तो कहां जबकि लाभार्थी के द्वारा 27, 2, 2023 को खंड विकास अधिकारी ईसानगर को प्रार्थना पत्र भी दिया गया इसके अलावा जिला अधिकारी को 29 ,5, 2023 तथा मुख्यमंत्री को भी 29, 5, 2023 को पीड़ित के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया मगर अभी तक पीड़ित लाभार्थी बदलूराम को 70000 की दूसरी किस्त प्राप्त नहीं हुई है