*प्रवर्तन कार्य:- क्षेत्र-4, तिलोई, जनपद अमेठी दिनांक 12-04-2023

*प्रवर्तन कार्य:- क्षेत्र-4, तिलोई, जनपद अमेठी दिनांक 12-04-2023
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12-04-2023 को श्रीमती वंदना केसरवानी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, तिलोई तथा हमराह स्टाफ मनोज कुमार प्र0आ0सिपाही कौशल सिंह, मनोज कुमार व योगेश चंद्र आबकारी सिपाही एवम संविदा वाहन के साथ ग्राम हत्वा, अज़ीम का पुरवा एवम मवई आलमपुर थाना जायस में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमा दर्ज किया गया ।मौके पर प्राप्त 300 kg लहन नष्ट कर दिया गया। साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।

Related posts

Leave a Comment