ब्रेकिंग न्यूज़
सामूहिक विवाह के अंतर्गत 170 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न पंधरा मुस्लिम विवाह भी संपन्न कराए गए मुस्लिम रीति रिवाज से
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर खीरी विकासखंड ईसानगर के पब्लिक इंटर कॉलेज मैं दिनांक 1 3, 20,23 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदू तथा मुस्लिम दोनों समुदायों से मिलकर 170 जोड़कर विवाह संपन्न हुआ हिंदू जोड़ों का विभाग वैदिक मंत्रों के साथ गायत्री परिवार के लोगों द्वारा संपन्न कराया गया यही 15 विवाह मुस्लिम समुदाय के भीतर जिनका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न भी कराया गया वह सरकार के द्वारा दिए गए पुरस्कार भी के लिए सम्मान में एक बॉक्स डिनर सेट प्रेशर कुकर वर का पैंट शर्ट वह करने की साड़ी जिसकी शादी थे तथा 1 जोड़ी पायलवा के पैरों के लिए चुटकी बिछिया प्रशासन के द्वारा वर वधु को भेंट की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा ₹51000 से पुरस्कार किया जाता है यह सामूहिक विवाह धौराहरा से 84 तथा ब्लॉक ईसानगर से त्याची सामूहिक विवाह संपन्न हुए