*आजादी के बाद पहली बार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे भरथापुर गांव*
*भारत-नेपाल सीमा के अंतिम गांव बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे डीएम व एसएसपी*
*ग्राम भरथापुर पहुंचने के लिए जनपद के शीर्ष अधिकारियों ने पार की नदी*
बहराइच ।आजादी के बाद पहला मौका था जहां पर जनपद के शीर्ष अधिकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नदी को पार करके भारत-नेपाल सीमा के अंतिम गांव भरथापुर पहुंचे।जहां पर बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जाना एवं राहत सामग्री वितरण की।उल्लेखनीय हो कि कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की गोद में घने वनों, नदियों, सुन्दर मनोहारी वनों व वन्य जीवों के बीच जनपद के दूरस्थ राजस्व ग्राम भरथापुर जहॉ पर बाढ़ के पश्चात पहुॅच पाना और भी दुरूह व दुर्गम था, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पहुॅचकर बाढ़ पीड़ितों का कुशल क्षेम जाना तथा बाढ़ पीडितों को राशन किट व आयुष किट का वितरण किया। इस अवसर पर डीएम व एसएसपी ने ग्रामवासियों से रू-ब-रू होते हुए उनकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम का विस्थापन कराये जाने की मांग पर डीएम ने आश्वस्त किया कि शासन के निर्देशानुसार शीघ्र ही विस्थापन की कार्यवाही की जायेगी।उल्लेखनीय है कि जिले के दूरस्थ ग्राम भरथापुर के लिए शासकीय वाहन पर निकले डीएम एसपी ने कतर्नियाघाट घड़ियाल सेन्टर पहुॅच कर नाव पर सवार होकर गेरूवा नदी के उस पार पहुॅच कर ट्रांस गेरूआ क्षेत्र में प्रायः हाथी, गैंडा व बाघ बाहुल्य जंगल में लगभग डेढ कि.मी. साइकिल व पैदल चल कर गन्तव्य स्थल पहुॅचने पर ग्रामवासियों ने जहॉ एक ओर पूरी गर्मजोशी से जिले के आला अधिकारियों का स्वागत किया वहीं दूसरी ओर डीएम व एसपी ने सभी ग्रामवासियों/बाढ़ पीड़ितों से पूरे अपनत्व के साथ वन-टू-वन भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना। रोज़मर्रा की ज़िन्दगी के अनुभवों तथा दूरूह क्षेत्र में निवास करने के कारण आने वाली समस्याओं की जानकारी कर आश्वस्त किया कि समस्याओं को तत्परता के साथ निराकरण कराया जायेगा।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*