, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
बहराइच के विकासखंड रिसिया के ग्राम पंचायत महरथा गांव के जाने वाले रोड पर भरा गंदा पानी गंदे पानी के भरे होने से मच्छरों की हो रही भरमार पैदावार मच्छरों के अधिक होने से अनेक बीमारियों को मिल रही दावत गंदे पानी ग्रामीणों को कर रखा है परेशान जिस रास्ते पर पानी भरा हुआ है उस रास्ते से ग्रामीणों का सबसे ज्यादा रहता है आवागमन जिम्मेदार अधिकारी देखकर भी बने हुए हैं अनजान नहीं दे रहा है उस पर कोई भी ध्यान सरकार जहां डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया आदि खतरनाक बीमारियों से लड़ने की सलाह दे रहा है तो वही गंदे जलभराव के कारण खतरनाक बीमारियों को मिल रही है दावत पूरा मामला रिसिया विकासखंड के महरथा गांव का है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*