आर्यावर्त बैंक शाखा रामगढ़ का नवीन भवन में हुआ भव्य उद्घाटन
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र। आर्यावर्त बैंक शाखा रामगढ़ का बुधवार को पुराने भवन से अब नवीन भवन में स्थानांतरित किया गया। जिसका भव्य उद्घाटन समारोह किया गया। उक्त अवसर पर एसडीएम सदर शैलेश कुमार मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर0एस0 वर्मा पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे । शाखा प्रबंधक नदीम इस्लाम ने बताया कि पूर्व में आर्यावर्त बैंक जिस भवन में था वहाँ वाहन पार्किंग की बिल्कुल भी व्यवस्था नहीं थी, जिस वजह से बैंक आने वाले ग्राहकों को काफी असुविधा होती थी। बैंक के नए भवन में आ जाने से उक्त असुविधा अब ग्राहकों को नहीं होगी उन्होंने कहा कि बैंक अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए हर सुविधा,हर योजना को ध्यान में रखकर कार्य करता है, उन्हें असुविधा हो यह ठीक नहीं है इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक अब नए भवन में स्थानांतरित किया गया है। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएचओ पन्नूगंज मनोज ठाकुर , बैंक कर्मी संतोष कुमार सिंह, विष्णु दयाल, अश्विनी कुमार, विश्वजीत कुमार, राम सूरत व अन्य बैंक कर्मियों के साथ ही भोला सिंह,राम कुअंर यादव, वंशराज, उमेश प्रताप सिंह,प्रमोद कुमार सिंह, हनीफ खान, सेराज खान, सालिक सिंह पटेल, विनोद मिश्रा,अलोपी चंद, अनिल सिंह के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।