हाथरस : मकान गिरने से हुआ रास्ता बंद पडोसी व गली के लोग परेशान
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद हाथरस के अशोका टॉकीज के पीछे गली का है जहां पर झज्जर हालत में खड़ा मकान चार-पांच दिन पहले रास्ते (गली) में गिर गया
जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है और पड़ोसियों गली वालों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है पड़ोसी ने जिसकी शिकायत कई जगह उच्चाधिकारियों व थाने में शिकायत की है लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो सका है
जिसकी सूचना मकान मालिक को भी दे दी है कि आपका मकान गिर गया है मकान मालिक दिल्ली रहता है लेकिन वह आने को तैयार नहीं है ना ही रास्ते में से मलबा हटवा रहा है पीड़ित का कहना है कि रास्ते में से मकान का मलवा मालिक हटवा दें जिससे गली वालों को निकलने का रास्ता मिले अभी सभी गली वाले इधर-उधर मकान के ऊपर एक दूसरे के घर में होकर निकल रहे हैं
पीड़ित की वाइट
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट