ब्रेकिंग हाथरस
हाथरस जंक्शन कस्बे में रामलीला के नाम पर दर्शकों को परोसा जा रहा भोंडा और अश्लील नृत्य, रामलीला में राम भक्ति की परंपराएं हो रही तारतार, प्रसिद्ध जंगलेश्वर मंदिर में हो रही है रामलीला जहां मंच पर बालाएं करती है अश्लील नाच
आपको बतादें की हाथरस जिले के हाथरस जंक्शन कस्बे के प्रसिद्ध जंगलेश्वर मंदिर परिसर में रामलीला कराई जा रही है यहां पर राम की लीलाओं का कम और भोंडा और अश्लील नृत्य मंच से ज्यादा परोसा जा रहा है दर्शकों की भीड़ बढाने के लिए आयोजको के द्वारा जो तरीका अपनाया जा रहा है वह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है आयोजकों के द्वारा वर्षों से चली आ रही रामलीला की परंपरा को तार तार करते हुए बालाओ से नृत्य कराना कहीं ना कहीं राम भक्तों की आस्था पर कुठाराघात किया जा रहा है, रामलीला स्थल से हर रोज अश्लील डांस के वीडियो वायरल हो रहे है। अब देखना यह होगा की जिम्मेदार लोग इस सनातनी संस्कृति की परंपरा को बचाते हैं या ऐसे ही मंच से अश्लील नृत्य दर्शकों के आगे परोसते रहेंगे।
सनातन धर्म मानने वाले करा रहे रासलीला, सनातन धर्म की उड़ाई जा रही है धज्जियां अब कहां गए सनातन की रख वाले जो की रामलीला के नाम पर अश्लील डांस कर रहे हैं
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट