अखंड रामायण पाठ का आयोजन

अखंड रामायण पाठ का आयोजन
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय ब्लाक के राजस्व ग्राम बेलाही में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तेजस्वी संगठन न्यास द्वारा स्थापित तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन मंगलवार को तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष संतोष पांडे जी के द्वारा किया जा रहा है, तेजस्वी निर्माण समिति के प्रबंधक इंदिरा चरण पांडे ने बताया गया कि पिछले वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के दिन श्री हनुमान जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ था , इस वर्ष श्री हनुमान भगवान जी का अवतार दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, आने वाले प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव यहां हनुमान मंदिर पर बहुत ही धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, कार्यक्रम में ग्रामवासी, क्षेत्रवासी सम्मिलित रहे हैं, तेजस्वी संगठन न्यास के संस्थापक ई. प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि तेजस्वी संगठन न्यास द्वारा पिछले वर्ष हनुमान मंदिर का नवनिर्माण व जीर्णोद्धार कराया गया था और प्रयागराज कुम्भ मेले में शिविर का आयोजन करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण महा ज्ञानयज्ञ का अनुष्ठान कराया गया था। इस वर्ष भी मंदिर निर्माण व जीर्णोद्धार एवं महायज्ञ अनुष्ठान कराया जाएगा। न्यास द्वारा सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में कार्य किया जायेग। इस कार्यक्रम के आचार्य पंडित रमाशंकर मिश्र व मुख्य यजमान संतोष प्रसाद पाण्डेय, प्रबंधक इंदिरा चरण पाण्डेय, सुदामा दुबे, पन्ना लाल, दिनेश प्रसाद, कथा वाचक एवं साजसज्जा टीम कृष्ण मुरारी दुबे, हंस राज शर्मा, उमाशंकर पाण्डेय, शशिभूषण पाण्डेय, संजय कुमार दुबे, कामेश्वर शुक्ल, शिवपूजन गुप्ता, अनिल कुमार दुबे, अमरेश कुमार दुबे, वाद्ययंत्र बाजक संजीव कुमार, श्लोक इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment