कर्नलगंज में सड़क के दोनों तरफ भारी अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन नाकाम
कर्नलगंज ट्राफिक पुलिस अंकल जरा मुझ पर भी ध्यान दें।
कई घंटों बाद स्कूल से छूटने के बाद छात्र,छात्राओं का छलका दर्द
फुटपाथ के साथ ही रोड पर भी अवैध कब्जा बरकरार,लोगों का आवागमन दूभर
आखिर घंटो जाम से इन नौनिहालों को कब मिलेगी निजात।
कर्नलगंज, गोण्डा। आप सभी को अवगत कराना चाहते हैं उन अनगिनत नौनिहाल बच्चों की भूख और घर की अभिलाषा से जिसने आज अपने आप में बयां कर दिया कि कर्नलगंज पुलिस अंकल कृपया हम लोगों पर भी ध्यान दें आज तक किसी ने हमारे रूट पर ध्यान नहीं दिया। ऐसा क्यों कहा नौनिहालों ने ? आपको बताना चाहता हूं कि कर्नलगंज से सरयू डिग्री कॉलेज रोड पर जाने के लिए इस रास्ते पर लगभग चार या पांच स्कूल के बच्चे एक साथ निकलते हैं,उन्हीं में पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर वाहन बस भी शामिल हैं। लेकिन जब किसी अधिकारी को आना होता है तब वहां बड़ी संख्या में फोर्स लगा दी जाती है और उसके बाद उनके जाने के बाद आज तक वहां एक पुलिस नहीं भटक रही कि छुट्टी के टाइम जाकर वहां पर जाम छुड़वा दिया जाए। मालूम हो कि आए दिन बच्चे उसी जाम में फंस कर समय से अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं और रास्ते में भूख और प्यास से परेशान रहते हैं। यह हाल है कर्नलगंज के पुलिस और वहां के चौराहे का तथा जिम्मेदार प्रशासन का। इतनी चौड़ी सड़क होते हुए भी सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है और रोड पर कब्जा कर लिया गया है। यहाँ भीड़ हटाने की बात छोड़ो पुलिस उस रास्ते पर से अवैध कब्जा हटवाने में भी नाकाम है। ऐसे में गंभीर सवाल यह है कि अब यह नौनिहाल अपनी अरदास कैसे और किससे लगाएं जिससे वह समय से घर पहुंच सके।