स्लग – धरना
एंकर – शाहजहांपुर में पुलिस कार्रवाई ना होने से नाराज यौन शोषण की पीड़िता और उसका परिवार डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया और अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। परिवार आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। मामला निगोही थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली पीड़िता और उसके परिवार का आरोप है कि गांव के रहने वाले मुकेश ने उनकी बेटी को शादी का झांसा दिया। और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। जब युवती और उसके परिवार वालों ने शादी करने की बात की तो युवक शादी से मुकर गया। और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। परिवार का आरोप है कि जब शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामले में कोई शिकायत नहीं की। इसके बाद परेशान हाल परिवार और पीड़िता डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। पीड़िता के परिवार की मांग है कि बेटी का यौन शोषण करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बाइट – पीड़िता
बाइट – पीड़िता का पिता
जिला ब्यूरो चीफ जगराम सिंह शाहजहांपुर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़