*विशेष समुदाय के दबंगों द्वारा असहाय महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयाश प्रार्थिनी का नहीं बनने दे रहे आवास खुले में रहने को मजबूर असहाय महिला*
लखीम पुर जनपद की तहसील गोला की ग्राम सभा रायपुर घुंसी निवासिनी मीरा मिश्रा पत्नी स्वर्गीय संतोष मिश्रा आदि निवासी रायपुर घुंसी थाना नीम गाँव चौकी सिकंदराबाद तहसील गोला जिला लखीमपुर की निवासनी है प्रार्थिनी की सास मीरा बेवा पत्नी गंगा राम मिश्र उनकी दो और पिछली पीढ़ी पिछले करीब सौ वर्षो से उपरोक्त जगह पर मिटटी की दीवाल पर छप्पर डाल कर गुजर बसर करती चली आ रही है मजदूरी मेहनत करके ईंट की 7 फुट दीवाल उठवाकर टीन सेट डाल कर अपनी सास के साथ सादी से ही बहुए भी रहती चली आ रही है प्रार्थनी और उसके पति स्वर्गीय संतोष दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते थे पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व प्रार्थनी के पति एक्सीडेंट में एक्सपायर कर गए प्रार्थनी अपनी सार एक बिटिया माही उम्र वर्ष के साथ रह रही थी पीड़िता ने बताया की काफी इंतजार के बाद आज भाजपा सरकार में माननीय योगी जी की कृपा से मेरा आवास आया प्रार्थनी अपनी जमीन पर आवास बनवा रही थी तभी गाँव निवासी कमाली खां पुत्र सिकंदर खां आदि लोगों ने परेशान करना शुरू कर दिया जिससे प्रार्थिनी अब अपना मकान नहीं बनवा पा रही है करीब 2008 में जब पक्की दीवाल उठवाकर टीन डाल रही थी उसी टाइम कमानी ने जब फर्जी बैनामे का हवाला दिया और बवाल करना शुरू किया तो प्रमुख राजेन्द्र सिंह डुमेहरा जी के यहां फैसला हुआ प्रतिवादी 12000 हजार का मेरी जगह के सामने के कुछ हिस्से का बैनामा दिखा रहा था पंचायतन उसको पैसे भी दे दिए गए जिसमें एक हजार रुपए मेरे स्वर्गीय ससुर गंगा राम मिश्रा ने परिस्थित बस न दे पाए थेशेष पैसे दे दिए थे जिसकी लिखा पढ़ी कागज प्रमुख जी के पास थी उसकी फोटो काँपी प्रार्थनी के घर में करीब काफी दिन पहले आग लगी उसी में जल गए थे जबकि जिनके सामने पैसे दिए गए वो गवाह आज भी है प्रतिवादी कमाली अब बेईमानी पर तुला हुआ है उसने फर्जी मेरे घर की जगह पर मुकदमा कर दिया है और मेरे घर पर जबरन कब्जा करना चाहता है और मुझे छत का लिंटर डालने नहीं दे रहा है पीड़िता अपनी सास व पांच साल की बेटी के साथ खुले आसमान के नीचे खुले में रहने को मजबूर एक तरफ योगी सरकार माताओं बहनों के सम्मान के प्रति हर संभव मदद में लगी हुई है वहीं रायपुर घुंसी में भी योगी राज में भी दबंगो को नहीं है शाशन प्रसाशन का भय दिनांक 31/03/2023 की रात्रि11 बजे उपरोक्त प्रतिवादी कमाली पुत्र सिकंदर खां अपने पाँच लड़को के साथ महिला के घर पर आ कर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और धमकी दी की यदि पुलिस में या कहीं और शिकायत की तो घर से उठा ले जाएंगे और फिर जान से मार देंगे प्रार्थनी एक असहाय महिला होने के नाते बर्दास्त करके रह गई !प्रार्थनी ने सुबह भाजपा के न्याय प्रिय विधायक गोला से मिलकर न्याय की माँग की है विधायक जी ने महिला को हरसंभव मदद करने व इंसाफ दिलाने का अवसाशन दिया है विधायक ने कहा की योगी सरकार में किसी का भी उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा !