*ग्राम शंकरपुर मे जंगल विभाग द्वारा किया गया हिरण का रेस्क्यू ऑपरेशन*
कुशमी ब्लाक के ग्राम शंकरपुर मे जंगल से विचरण करते हुए एक हिरण गांव की तरफ आ गया । ग्रामीण जनों से मिली जानकारी के अनुसार कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर घर पीछे देखा गया जहां हिरण पर 5 से 6 कुत्ते झपट रहे थे। वही कुत्तों के हमले से ग्रामीण जनों द्वारा घायल हिरण को बचाया गया । तत्पश्चात हिरण के ग्राम में होने की जानकारी वन विभाग मड़वास एवम् टमसार रेंज को दी गई। जहां वन विभाग मड़वास रेंज के रेंजर द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्थल पर पहुंच कर घायल हिरण का सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन कर साथ ले जाया गया।