नूर पब्लिक इंटर कॉलेज गैसड़ी मैं दो दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया जायेगा डॉ अंजनानंद त्रिपाठी प्रिंसिपल कोआर्डिनेटर तथा इन्नोंवेटर आशुतोष पाठक, विज्ञान मेला संजोजक
एन.सी.एस.टी.सी.,डी.एस.टी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से नूर पब्लिक इण्टर कॉलेज गैंसडी बलरामपुर में दो दिवसीय 07/ व 08/04/2023 को विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन किया जायेगा/ विज्ञान मेले के आयोजक इन्नोवेटर आशुतोष पाठक ने बताया कि विज्ञान मेले से बच्चों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ वैज्ञानिक बनने की जिज्ञासा भी विकसित होगी । इस विज्ञान मेले में किसान विधार्थी युवा तथा बच्चे सभी को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा विज्ञान मेले का प्रचार प्रसार करने के लिए गैसड़ी ब्लाक के किसान इंटर कॉलेज सिंह मुहानी गैसड़ी बलरामपुर, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज परसा गैसड़ी, मारकण्डेय सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज बकौली राजपुर गैसड़ी, कन्या इंटर कॉलेज, नूर पब्लिक इंटर कॉलेज गैसड़ी, राजकीय बालिका विद्यालय तथा अन्य कालेज में वैज्ञानिक व्याख्यान आयोजित किया गया। दुर्गा कला केन्द्र के कार्य कर्ता गांव में जाकर किसानों को जागरूक भी कर रहे हैं।
विज्ञान जागरूकता मेला के लेकर छात्र छात्राए बहुत उत्साहित है। अध्यापको में बहुत खुशी है। आज इसी आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रधानाचार्य श्री हमीदुल्ला हमीद, श्री सोनू कुमार शाहू,श्री जगतराम यादव वा कुमारी जीनत सिद्दीकी, कुमारी जकिया फिरदौस डोर टू डोर प्रचार कार्य रहे हैं। विज्ञान जागरूकता मेला में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्था के स्टाल लगेंगे। प्रतिभागी को सर्टिफिकेट तथा मेडल मिलेंगे।