*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,, क्राइम ब्यूरो नबी के साथ,जीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,, क्राइम ब्यूरो नबी के साथ,जीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
सुपर स्पैशियलिटी कैंसर संस्थान मंहगाई बढ़ी- तन्खवाह घटी
प्राइवेट कम्पनियों द्वारा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का शोषण
——————————-
लखनऊ 23 मार्च , कल्याण सिंह सुपरस्पैशिलिटी कैंसर संस्थान के पुराने पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आउटसोर्सिंग कम्पनियों की मनमानियों के विरोध में निदेशक स्वास्थ्य को मांगपत्र सौंपा। कैंसर संस्थान के कर्मचारियों का कहना है कि संस्थान के उद्घाटन के बाद से ही वे लोग इस संस्थान में सेवारत हैं तथा इन लोगों ने कोरोना काल में भी पूरी लगन व ईमानदारी से अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की जिसका उन्हें कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिला।अभी तक इन लोगों को जीम वेन्चर प्रा. लि.द्वारा वेतन मिल रहा था परन्तु 1 फरवरी 2023 से कैंसर संस्थान का कार्य सुदर्शन स्पेशियलिटी प्रा लि ने ले लिया है। नई कम्पनी ने पुराने कर्मचारियों का वेतन 3500-4500 कम कर दिया है।नये कर्मचारियों को 19,500 वेतन दिया जा रहा है जबकि पुराने कर्मचारियों को मात्र 16,500 दिया जा रहा वह उसे भी कम करके 14000 कर दिया गया है मंहगाई बढ़ने के साथ जहां कर्मचारियों का वेतन बढ़ना चाहिए परन्तु यहां पुराने कर्मचारियों का वेतन नये कर्मचारियों के वेतन से भी कम कर दिया गया है। यही नहीं नई कम्पनी ने पुराने कर्मचारियों को मिलने वाला आकस्मिक अवकाश भी समाप्त कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment