चलो सीधी ! चलो सीधी!! चलो सीधी !!!
छात्रों की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं संचालित है,अमानवीय कार्य करते हुए विद्युत मंडल ने अनेकों ग्रामों की बिजली काट दी। खराब विद्युत ट्रांसफार्मर, जली-कटी केबिल व खराब खंबो के नहीं बदलने के विरोध में पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक सिहावल माननीय कमलेश्वर पटेल जी की अगुवाई में कांग्रेस का विशाल अनिश्चितकालीन धरना दिनांक 23.03.23
स्थान : SE,कार्यालय, विद्युत मंडल,सीधी में आयोजित हो रहा है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि आम जनमानस अपनी समस्याओं को लिखित में लेकर ज्यादा से ज्यादा तादात में धरना प्रदर्शन आंदोलन में शामिल होवे, साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि वरिष्ठ कांग्रेसजन,जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी,विशेष आमंत्रित सदस्य,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,नगरीय निकाय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,सेवादल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सभी सहयोगी संगठनों एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एव