जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील में बीती देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया ।
जानकारी के अनुसार घटना पलिया नगर के मोहल्ला बाजार की बताई जा रही है,जहां मोहल्ला निवासी पंकज गुप्ता के मेला रोड स्थित दुकान व गोदाम की तीन मंजिला इमारत में अज्ञात कारणों के चलते बीती देर रात लगी भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,आग लगने की खबर मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने बामुश्किल सुबह 7:30 बजे तक आग पर काबू पाया, आग लगने से दुकान व गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया,वही आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है ।