जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
प्रेमिका के घर प्रेमी का संद्धिग्ध परिस्थितियों मे मिला था शव पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते शुरू की जांच पड़ताल
लखीमपुर-खीरी से बड़ी खबर
कस्बा खीरी में रिजवान हत्याकांड का मामला।
हत्याकांड मामले में मौके पर पहुंचे एसपी खीरी।
एसपी खीरी ने मौके पर पहुँचकर किया मुआइना।
विगत दिनों प्रेमिका के घर संदिग्ध अवस्था में मिला था शव।
पड़ोस के घर लड़की से 3 वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग।
मृतक रिजवान के परिजनों ने हत्या का लगाया था आरोप।
मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज, तफ़्तीश जारी- एसपी खीरी
थाना खीरी व कस्बा खीरी का मामला।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की अभियोग दर्ज कर लिया गया है तथा शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया जाएगा आपको बताते चले विगत दिनो इसी तरह की एक धौराहरा कस्बे मे घटी थी जिसमे प्रेमी के पिता ने अपनी पुत्री के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था तथा शव को शौचालय के टैक मे छिपा दिया था घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शौचालय के टैक से बरामद किया था देखते ही देखते प्रेम प्रसंग से जुड़े दो मामले जनपद लखीमपुर खीरी के अलग अलग थानाक्षेत्रो मे घटनाए घटी जिसमे दो लोगो को प्यार की कीमत की जान देकर चुकानी पड़ी
वाइट = संजीव सुमन पुलिस अधीक्षक