जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी इस वक्त की बड़ी खबर
सोशल मीडिया पर चमके वीडियो वायरल पुलिस बनी नाकाम
लखीमपुर खीरी इस वक्त की बड़ी खबर
स्लग -रात भर डीजे की धुन पर नेपाली बार बालाओं ने लगाये ठुमके,जीप में बैठकर डांस का मजा लेती रही पुलिस
एंकर-
लखीमपुर खीरी में पुलिस की मौजूदगी में अश्लील डांस होता रहा और पुलिस डांस को बन्द करवाने के बजाय डांस का मजा लेती रही दरअसल चन्दनचौकी कोतवाली क्षेत्र के बेलापरसुवा गांव में मेला कमेटी के द्वारा लगवाए गये मेले में नेपाली बार बालाओं को बुलाकर रात भर डीजे की धुन पर अश्लील डांस कराया गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अश्लील डांस को बन्द करवाने के बजाय जीप में बैठकर डांस का मजा लेती रही,पुलिस के सामने लोगो को खुलेआम फूहड़ता परोसी गयी अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस के आलाधिकारी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों व कार्यक्रम के आयोजको पर क्या कुछ कार्यवाही करते हैं।