हाथरस : रुहेरी चोराहे के पास हरे नीम के पेड़ों का हो रहा है कटान, लकड़हारो के हौसले बुलंद
आपको बता दें कि हाथरस के रुहेरी बाईपास चौराहे के निकट नीम के पेड़ों का हो रहा है कटान
हरे पेड़ों की हत्या के साथ-साथ लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू लकड़ी माफिया नोट बटोरने में लगे जिम्मेदार
रुहेरी चौक के पास नीम के हरे पेड़ो का कटान जोरो सोरो पर माफियाओं के पेड़ो को काटने को लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वन अधिकारी कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। लकड़ी माफियाओं द्वारा नीम के हरे पेड़ों को काट डाला और कुछ लकड़ी को भर कर ले गए लकड़ी माफिया जिम्मेदारों की मिलीभगत से वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं रुहेरी चौक पर इन वृक्षों का कटान तेजी से हुआ तेज वन विभाग के आला अधिकारिओ से मिलकर ठेकेदार फायदा उठाते हुए जोरो से वृक्षों का कटान किया जा रहा है लकड़ी माफियाओं के द्वारा ये दूसरा नीम का पेड़ हैं जिसे उनके द्वारा काट दिया गया सूचना होने पर वन अधिकारी मौके पर नही पहुंचे
और लकड़हारा पत्रकार से बात करते हुए बता रहा है कि ₹10000 किसी वन विभाग कर्मचारी को दिए हैं और अधिकारी को भी चैलेंज कर रहा है कि अब अधिकारी भी आ जाए और पत्रकार को भी धमकाने की कोशिश की है इसकी ऑडियो वायरल
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट