सड़क दुर्घटना में बाईक चालक की मौत
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र ।
कोतवाली राबर्ट्सगंज अंतर्गत कठपुरवा गांव के पास सड़क दुर्घटना में कठपुरवा निवासी रामनिहाल मौर्य उम्र लगभग 45वर्ष की मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची हिन्दुवारी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली राबर्ट्सगंज अंतर्गत कटपुरवा गांव निवासी राम निहाल मौर्य उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र घुरभारी किसी काम से केकराहीआये थे काम करने के पश्चात अपने घर कथपुरवा वापस जा रहे थे ज्योही केकराही जूनियर हाई स्कूल के आगे पुलिया के पास पहुंचे किसी वाहन की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुँचगये सूचना पर 112 नम्बर पुलिस त था हिन्दुवारी चौकी पुलिस मौकेपर पहुच कर शव कोकब्जे में लेकर पंचायत नाम कर पी एम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिए ।घटना से परिवार जनों में कोहराम मच गया। मृतक को दो पुत्र चन्दन, शौरभ है एक पुत्री है पत्नी सहित परिवार का रोरोकर बुरा हाल हो गया है।