देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी 

देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी

 

बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गोविन्दापुर ग्राम नौरंगावाद में

 

आज फिर शेर ने किया हमला हम आपको बता दे कि नौरंगावाद के पास बने झाले के पास आपना गन्ना देखने गये थे तभी खेत के

 

पास गन्ने में बेठा शेर आचानक हमला कर दिया हरजिंद्र सिंह पुत्र परगट सिंह और सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरु वीर सिंह दो लोगों पर शेर ने किया हमला दोनों लोग बहुत ज्यादा जख्मी हो गए और यह सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश पांडे ने वन विभाग की टीम को दी गई वन विभाग टीम ने आने से साफ इनकार कर दिया और यह बताया कि मेरे पास ड्रोन कैमरा ना होने के कारण मैं मौके पर नहीं आ सकता हूं वन विभाग की लापरवाही लगातार सामने आती रही है देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment