ब्रेकिंग न्यूज़
गन्ना उतराई के नाम पर किसानों से ले जा रहे हैं अवैध रूप से रुपए डीएम के आदेश के बावजूद भी प्रशासन मोन बैठा हुआ
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत सालों के नाराजगी के बावजूद चला रहे सेंटर पर अवैध रूप से किसानों के गन्ना के उतराई के नाम पर किसानों से बराबर रुपए ले जा रहे हैं लेकिन कोई भी शासन-प्रशासन जिम्मेदारी यह कोई भी कार्रवाई नहीं करते इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ जारी होने के बावजूद रुद्रपुर सालिम बराबर रुपए ले जा रहे हैं न किसी प्रकार की कार्रवाई ना कुछ किया जाता है उप गन्ना आयुक्त लखनऊ न्यूज़ डालने के बाद भी और जिला गन्ना अधिकारी के पास न्यूज़ डालने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ना ही अभी तक कोई अधिकारी देखने आए हैं कि किसानों से रुपए लिए जाते हैं नहीं इसका जिम्मेदार कौन अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि आइए दिनों में किसानों का शोषण किया जाता है समस्या कहीं नहीं सुनी जाती है देखना यह है कि दुबारा न्यूज़ जारी होने के बावजूद जो जिम्मेदार अधिकारी क्या हवाला देते हैं ₹80 से लगाकर ₹100 डनलप के लिए जाते हैं ट्राली उतराई 180 से ₹200 तक ले जाते हैं डीएम आदेश के बावजूद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है देखना है कि कार्रवाई की जाती या नहीं
तहसील रिपोर्टर यज्ञ राजकुमार लखीमपुर खीरी