*आधा सत्र बीतने को फिर भी वितरित नही किताबे,सिर्फ प्रशिक्षण से शिक्षा सुधारने का प्रयास*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद के शिक्षा क्षेत्र तरबगंज की है जहां परिषदीय विद्यालयों में प्रशासन व शासन किताबे तो बच्चों को नहीं उपलब्ध करा पा रहा है लेकिन शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर प्राथमिक शिक्षा को सुधारने का असफल प्रयास लगातार किया जा रहा है।प्रशिक्षण पर चाय पानी भोजन आदि में लाखों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है व बंदरबांट भी हो रहा है।लेकिन बच्चो की शिक्षा के लिए जरूरी किताबे नही उपलब्ध हो पा रही हैं।
जुलाई माह से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र का लगभग 5 महीने होने को है अभी तक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबें नहीं उपलब्ध कराई जा सकी हैं।वही शिक्षकों का जो प्रशिक्षण बीआरसी पर होना था उसे मजबूरी में अलग कराया जा रहा है।क्योंकि प्रशिक्षण केंद्र पर वितरण के लिए आई किताबें डंप होने की वजह से मजबूरी में इनका प्रशिक्षण कंपोजिट विद्यालय ढोढ़ेपुर में कराया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि शासन से किताबें समय से नहीं मिल सकी थी।किताबे मिलने के बाद में शिक्षा क्षेत्र के अधिकांश इलाके बाढ़ प्रभावित होने के नाते किताबें नहीं बाटी जा सकी थी।अब जब बाढ़ का पानी खत्म हुआ है तो परिषदीय विद्यालयों में किताबें बांट दी गई हैं लेकिन कुछ प्रैक्टिस बुक जो एडेड विद्यालय में जानी हैं वह बीआरसी पर रखे होने की वजह से प्रशिक्षण अलग कराया जा रहा है।