कैबिनेट मंत्री औरजिला प्रभारी

कैबिनेट मंत्री औरजिला प्रभारी मंत्री सौरव बहुगुणा ने ऐतिहासिक विश्वप्रसिद्ध बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा बागनाथ से जिले के कुशल विकास के लिए उनके नेतृत्व में जिले का सर्वांगीण विकास और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रधान पुजारी नन्दन सिंह रावल ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भैंट किया।वही बागनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार, मंदिर में पर्याप्त व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंदिर दर्शन के दौरान प्रभारी मंत्री ने विश्व प्रसिद्ध मंदिर को विश्व पटल पर पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु धर्मस्व विभाग और पर्यटन विभाग से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। वही सरयू गोमती संगम तट के सौंदर्यीकरण के लिए जल्द कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।इस दौरान कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment