शौचालय की दीवार गिरने से बच्चे की मौत
लखीमपुर खीरी। विकास खण्ड पसगवॉ की ग्राम पंचायत चपरतला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) योजनान्तर्गत निर्मित शौचालय के गिर जाने से एक 05 वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो जाने की सूचना मिली ।
डीएम ने बताया कि आज जिला पंचायत राज अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी (पं०), तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) द्वारा मौके पर पहुॅच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। उपस्थित ग्रामवासियों के द्वारा अवगत कराया गया कि शौचालय वित्तीय वर्ष 2016में निर्मित हुआ था, जो विगत 01 वर्ष से प्रयोग में नही था तथा शौचालय की एक दीवारकी ईटा अराजक तत्वों द्वारा निकाली जा चुकी थी। ग्राम के04-05 बच्चें कपड़े की रस्सी द्वारा शौचालय की दीवार की ईटों को फसाकर निकाला रहेथे उसी दौरान दीवार एवं छत गिर गई जिसमें एक बच्चें की आकस्मिक मृत्यु हो गई।उक्त के अतिरिक्त यह भी पाया गया कि ग्रामवासियों द्वारा रोषवश तीन शौचालयों को औरगिरा दिया है। ग्राम पंचायत में शौचालय विहीन परिवारों हेतु योजनान्तर्गत सामुदायिक
शौचालय निर्मित है जो क्रियाशील है।