हैंड कॉन्स्टेबल से उपनिरीक्षक बनने पर थानाध्यक्ष ने लगाए स्टार
कार्यों को बेहतर ढंग से करने के दिए निर्देश
बहसूमा। बहसूमा थाने में थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को हैड कांस्टेबल से उपनिरीक्षक पर पदोन्नत होने वाले कमल सिंह को वर्दी पर स्टार लगाकर बधाई दी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि अपने कार्य को बेहतर ढंग से करें जिससे समाज में पुलिस के प्रति एक अच्छी सोच उत्पन्न हो। पुलिस का कार्य आम नागरिकों की सुरक्षा करना है किसी भी नागरिक को पुलिस से सुरक्षा का अभाव ना हो। वहीं थाना प्रभारी ने आगामी चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं कि जो भी कार्यक्रम कराए जाए वह बिना परमिशन के ना कराए गए और कहीं पर भी शासन की गाइड लाइन व धारा 144 का उल्लंघन न किया जाए।अगर कोई उलंघन करता हुआ पाया जाता है तो इस पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाने के सभी पुलिस कर्मियों व उपनिरीक्षकों ने कमल सिंह को उपनिरीक्षक पद पर प्रमोशन होने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने प्रोन्नत हुए उपनिरिक्षक कमल सिंह के कंधों पर स्टार लगाकर तथा मुंह मीठा कर बधाई दी।