जिला खीरी
जिला अस्पताल में डाक्टर लिख रहे बाहर से दवा की छोटी पर्ची
जिला अस्पताल मोतीपुर में डाक्टर A. K. दुवेदी द्बारा मरीज मधुर त्रिपाठी के पिता पवन त्रिपाठी भगवतीपुर को बाहर से दवा लेने की सलाह दे ते हुए बाहर से दवा लेने के लिए छोटी पर्ची पर दवा लिख दी जबकि उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों का खर्च कर गरीब जनता तक मुफ्त दवा पहुचाने के प्रयास को विफल कर रहे हैं डाक्टर