Sunny Verma Haridwar News 87912 04683

Sunny Verma Haridwar
News 87912 04683

Haridwar
लक्सर। खबर हरिद्वार के लक्सर से हैं जहां लक्सर प्रशासन के नाक के नीचे ही अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। बता दे कि लक्सर कोतवाली और बाजार चौकी के बीचो बीच कुछ जमीन स्वामियों द्वारा कॉलोनी के लिए काटे गए प्लाटों में रात के समय ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए खनन माफिया अवैध रेत मिट्टी का भराव करने में लगे हैं। बावजूद इसके प्रशासन इन खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक बना नजर आ रहा है आखिर क्या कारण है जो लक्सर प्रशासन को यह अवैध खनन का काला खेल नजर नहीं आ रहा।

शहर में चर्चा है कि प्रशासन की ही मिलीभगत से यह खनन माफिया सोलानी नदी से रेत मिट्टी उठाकर अवैध तरीके से लोगों का भराव कर चांदी काट रहे हैं। बरहाल आगे देखना यह होगा कि जिले में बैठे उच्च अधिकारी गण खबर प्रकाशित होने के बाद इन माफियाओं और ऐसे जमीन स्वामी जो कि रात के समय अवैध तरीके से अपनी जमीनों में रेत मिट्टी का भराव करा रहे हैं उन पर क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related posts

Leave a Comment