भाजपा की लखनऊ महापौर प्रत्याशी व मंशागंज वजीरगंज वार्ड प्रत्याशी ने क्षेत्र में किया जनसर्पक
यहियागंज वार्ड प्रत्याशी के समर्थन में उपमुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा ने किया बाजार में जनसर्पक
राजधानी लखनऊ में पूर्व उपमुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा ने यहियागंज वार्ड भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार शर्मा के समर्थन में यहियागंज बाजार में सैकड़ों कार्यकार्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
वही भाजपा लखनऊ महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल द्वारा मध्य विधान सभा क्षेत्र मशांगंज वजीरगंज भाजपा पार्षद प्रत्याशी संजय रस्तौगी सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ रकाबगंज मशांगंज ,सिटी स्टेशन ,काशी डेरा समेत दर्जनों मोहल्लों में जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की गई।
क्षेत्रीय नागरिकों ने महापौर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशी संजय रस्तौगी का पुष्प वर्षा करते हुए माला पहनाकर कई क्षेत्रों में स्वागत किया गया।
वही उपमुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा ,मध्यक्षेत्र उप विजेता विधायक रजनीश कुमार गुप्ता पार्षद प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार शर्मा के समर्थन में यहियागंज चौराहे से बर्तन बाजार,गुरूद्वारा,विशात खाना,रेड़ीमेड बाजार ,किराना बाजार में व्यापारियों से जनसर्पक करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की गई।
*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल क्राइम ब्यूरो नबी अहमद के साथ संजय सक्सेना की रिपोर्ट,,,,,,,चैनल को लाईक और सस्कराईब जरूर करे **