परिजनों से बिछड़े दो बच्चों को पुलिस ने मिलाया

परिजनों से बिछड़े दो बच्चों को पुलिस ने मिलाया

बहसूमा। अपने माता-पिता से बिछड़ चुके बिहार के 2 बच्चों को रामराज चौकी इंचार्ज विष्णु सिंह ने मिलाकर पुण्य का कार्य किया है। अपने बच्चों को साइकिल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया वहीं पुलिस ने भी अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ ही चलने की हिदायत भी दी। बता दें कि सोमवार को शाम के समय बहसूमा क्षेत्र के सदरपुर में एक युवक दो बच्चों को पीट रहा था जिसे ग्रामवासीयों ने देख लिया और पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी डायल 112 युवक व बच्चों को लेकर रामराज चौकी पहुंची। वही चौकी इंचार्ज विष्णु सिंह ने 2 दिन से भूखे बच्चों को खाना खिलाया। बच्चों ने अपना नाम प्रविना 8 वर्ष व साहील 5 वर्ष बिहार का होना बताया।जो अपने बहन व जीजा के साथ मुजफ्फरनगर जिले के संभालेहडा गांव का बताया। बच्चों के यथासंभव खाने पीने का प्रबंध करने के उपरांत चौकी इंचार्ज विष्णु सिंह ने उसकी बहन को सुपुर्द कर दिया। और चौकी इंचार्ज विष्णु सिंह ने बच्चों से जानकारी लेकर उन्हें उनकी बहन के यहां पहुंचा दिया।

Related posts

Leave a Comment