होली खेलने वालों का किया फूल मालाओं से स्वागत
बहसूमा। होली के अवसर पर तिलहेंडी पर कुछ परंपरा अब भी चल रही है। पूर्वज भी इस तरह की होली खेलते थे। जो आज भी गांव में यह परंपरा जिंदा है। नगर में नागरिकों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर माता पर पूजा अर्चना कर होली के गीत गाकर चल रहे थे। होली खेलने के साथ नागरिक ढोल नगाड़े बजाकर चल रहे थे। जब पूजा अर्चना करने के बाद वापस श्रद्धालु जा रहे थे। तो व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, अध्यक्ष आशीष सिंघल, उपाध्यक्ष वरिष्ठ महामंत्री विपुल अग्रवाल व समाजसेवी जितेंद्र राठी आदि ने फूल मालाएं डालकर स्वागत किया और फल भी वितरित किए। जिसमें मुख्य रुप से समाजसेवी जितेंद्र राठी, विनित अहलावत, सचिन अग्रवाल ,महेश अजराड़िया, विनीत गोयल, नवनीत माहेश्वरी, मोहित सिंगल, लोकेश सिंगल, करनैल सिंह, अर्जुन शराफ, शिवम माहेश्वरी ,आदेश सोनी, बाबूराम सोनी ,हनी अजराडिया , संजीव गर्ग, रामअवतार गुर्जर ,सचिन प्रजापति, ओमवीर प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।