बुलोरो बाइक के टकराव में वाइक सवार गम्भीर।

बुलोरो बाइक के टकराव में वाइक सवार गम्भीर।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट के सामने बुलोरो वाइक की जोरदार टक्कर में वाइक सवार बूरी तरह जख्मी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार चार बजे लगभग खैराही(भदोही)गांव से बच्चा यादव अपने रिश्ते दार के साथ रौप जा रहा था। जैसे ही केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट के पास पहुंचा अस्पताल में चलने वाली बुलोरो अचानक घुमा विपरीत दिशा में जाकर ठोकर मार दिया जिसमें वाइक सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।एक का पैर टूट गया और दोनों के शर हाथ में गम्भीर चोटें आईं हैं।चर्चा की मानें तो ए सी एम ओ का बोर्ड अन्दर लगा हुआ है।डॉ 0 राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है, बोलने में असमर्थ थे इसलिए नाम की ठीक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।किसी ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक डी पी सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया।उपस्थित लोगों को कहा कि बगैर हेलमेट पहनने वाइक ना चलायें, चार चक्का चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें।स्वयं सुरक्षित रहें।तेज रफ्तार में वाहन कदापि न चलायें।नहीं तो पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

Related posts

Leave a Comment