बहसूमा पुलिस ने किया पैदल मार्च, होली पर सौहार्द बनाने की अपील
बहसूमा। होली पर्व के मद्देनजर शनिवार को बहसूमा पुलिस ने कस्बे व क्षेत्र में पैदल मार्च किया।और माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने का आह्वान किया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पैदल मार्च किया गया है। बता दें कि होली के पर्व को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर बहसूमा पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि होली पर्व शांतिपूर्ण मनाने के लिए नगर व देहात क्षेत्र में होली से पूर्व पैदल मार्च निकाला गया है तथा नगर में संवेदनशील मौहल्लों में शांति बनाए रखने हेतु बैठकें आयोजित की जा रही है। होली व शबे बरात त्योहार पर सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी को सतर्क रहने के आदेश दिए हुए। शनिवार को बहसूमा थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने सार्वजनिक स्थलों, मुख्य बाजार, मुख्य मार्ग चौराहा पर पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया। थाना प्रभारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डे व बाजारों के आसपास पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।पैदल मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने व्यापारियों से भी सुरक्षा को लेकर बातचीत की। बाजारों में बाईकों पर घूम रहे संदिग्ध युवकों की तलाशी भी ली गई और उन्हें चेतावनी भी दी गई थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर बाजारों में चौकसी बढ़ाई गई है।