विंध्य क्षेत्र के आन-बान-शान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हम सब के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन वर्तमान विधायक सिहावल माननीय कमलेश्वर भैया सीधी जिले के कुसमी विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी अंचल ग्राम चिनगवाह में आज टाइगर रिजर्व क्रिकेट प्रतियोगिता CPL सीजन-4 के समापन कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देकर सम्मिलित हुए इसमें डेवा टीम विजेता एवं चिनगवाह टीम उपविजेता रही।
सभी खिलाडी साथियों एवं आयोजकगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए