एसपी के निर्देश पर जनपदीय पुलिस ने विभिन्न मामलों में 18 आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय

एसपी के निर्देश पर जनपदीय पुलिस ने विभिन्न मामलों में 18 आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय

गोंडा जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 6,12,2022 को विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-18 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना को0 नगर पुलिस ने 03, थाना कटराबाजार पुलिस ने 01, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 01 व थाना परसपुर पुलिस ने 03 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही
01. सुरेश कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद नि0 ग्राम अमवा खटकहिया थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 540/22, 02. चम्पा देवी पत्नी स्व0 जगदीश नि0 ग्राम रमईजोत मौजा पेरीपोखर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-541/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना खोड़ारे द्वारा की गयी कार्यवाही
01. जगदीश चौहान पुत्र नागेश्वर नि0 लोनियन डीहा मौजा दौलतपुर ग्रन्ट थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-210/22, 02. मोती कश्यप पुत्र हीरालाल नि0 मद्दो देवरिया थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के कब्जे से 08 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-211/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Related posts

Leave a Comment