सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा वीमेन पावर लाइन 1090 सहित व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित
रंजीत तिवारी
गोंडा सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशनशक्ति अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ मुख्यालय द्वारा जन-जागरूकता सम्बन्धी विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत वीमेन पावर लाइन-1090 के शुभंकर (Mascot) के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रचार-प्रसार किया जाना भी सम्मिलित है, जो जोनवार जनपदों में जाकर यह कार्य सम्पादित करेंगे।
इस प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता कार्यक्रम का प्रारम्भ दिनांक-29.11.2022 से जनपद गोरखपुर से किया गया है, जिस हेतु महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा 04 सदस्य टीम 11 दिवस हेतु गोरखपुर जोन को भेजी गयी हैं। प्रत्येक टीम में एक अदद टाटा विंगर वाहन, 04 सदस्यीय टीम (पुलिस व प्रचार-प्रसार हेतु कलाकार) तथा तैयार कराया गया, वीमेन पावर लाइन-1090 का शुभंकर (Moscot) सम्मिलित है।
इस शुभंकर व टीम द्वारा गोरखपुर जोन के सभी 11 जनपदों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए प्रतिदिन 5 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर 1090 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। दिनांक 06.12.2022 को जनपद गोण्डा में लकड़मण्डी तिराहा थाना नवाबगंज, नवाबगंज बस स्टाॅप थाना नवाबगंज, खोरहंसा चैराहा थाना कोतवाली देहात, गुरूनानक चौराहा थाना कोतवाली नगर, कर्नलगंज चैराहा थाना कोतवाली कर्नलगंज गोण्डा में मय शुभंकर वाहन के 04 सदस्यीय टीम (पुलिस व प्रचार-प्रसार हेतु कलाकार) द्वारा जन-जागरूकता सम्बन्धी विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों छात्र/छात्राओं/महिलाओं/राहगीरों की सहभागिता रही।