*वन संरक्षण के दावों की खुली पोल* *बिना परमिट कटे गये फलदार वृक्ष*

*वन संरक्षण के दावों की खुली पोल*
*बिना परमिट कटे गये फलदार वृक्ष*

*जनपद बहराइच*-: तहसील मोतीपुर व थाना मोतीपुर में इन दिनों फलदार वृक्ष का कटान जोरों से चल रहा है जिसका वीडियो आप साफ़ तौर से देख सकते है आए दिन इस तरीके से ठेकेदार वह प्रशासन की मिलीभगत से फलदार वृक्ष का कटान जोर शोर से चलता रहता है
पर ना तो वन विभाग की टीम की नजर पढ़ रही है ना स्थानीय प्रशासन की
पर्यावरण संरक्षण का दावा पड रहा फीका और झूठा
पूरा मामला थाना मोतीपुर के बनघुसरी का बताया जा रहा है देखना है कि प्रशासन वह वन विभाग की टीम इस पर क्या करवायी करती

विभागीय सांठगांठ से हरे पेड़ों पर ठेकेदार चला रहे आरा,,

योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे संबंधित,,

वैश्विक महामारी (कोरोना)में देश भर मे सबसे अधिक मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुई,,

जहां एक ओर शासन करोडो रुपए खर्च कर पेड़ लगाने का कर रही है कार्य तो वहीं विभागीय अधिकारी चंद पैसों की खनक में ठेकेदारों से सांठगांठ कर हरे आम के पेड़ों पर चलवा रहे आरा।

*रिपोर्ट -:सुधीर कुमार बहराइच*

Related posts

Leave a Comment