बैंकिग न्यूज
नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर के तत्वाधान में आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण संस्थान भंसरिया में किया गया |
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर के तत्वाधान में आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ आज दिनांक 18 फरवरी 2023 को जिला ग्राम विकास संस्थान भंसरिया में किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रतिनिधि श्री आनंद वर्मा जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पर्यटन अधिकारी श्री सुचित्त कुमार चौधरी जी एवं विषेश अतिथि में योग संस्थान के प्रशिक्षक श्री शिवराम वर्मा जी, पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष श्री सचिन नारायण दीक्षित जी उपस्थित रहे | कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों के 40 युवा प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं, यह प्रशिक्षण पूर्णता आवासी है कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को जागरुक कर राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करना कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि युवाओं को जागरूक हो एक संदेश वाहक के रूप में कार्य करना चाहिए जिससे सरकार की सभी योजनाएं समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को मिल सके युवाओं को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पर्यटन अधिकारी ने युवाओं को स्थानीय पर्यटन में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी | कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी श्रीमती रोशनी पटवा जी के कुशल निर्देशन में संपन्न हो रहा है, कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक श्री पुनीत कुमार शुक्ला ने किया, कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार वर्मा, कीर्ति वर्मा, मधुरेश पांडे आलोक शुक्ला, शोभित मौर्या, रितेश वर्मा, प्रशांत मिश्रा, सौरभ त्रिवेदी, देवेंद्र पाल, अमन श्रीवास्तव आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे |